
सारंगढ़ /बिलाईगढ़।सारंगढ़ बिलाईगढ जिला के बिलाईगढ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत नागरदा में दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया था इसमें बतौर मुख्य अतिथी के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडे शामिल हुते गांव में पहुंचते ही जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडे का ग्राम वासियों ने भव्य बाजे गाजे के साथ आतिशी स्वागत किया,तत्पश्चात लोककला मंच द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथी संजय पांडे शामिल हुते,इस दरम्यान जिला पंचायत सभापति स्वस्थ विभाग,सुशीला मारुति साहू,भगवंती कुंजाम पटेल
डॉ, हरिहर जायसवाल सभापति बेदराम जांगड़े प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी अधिवक्ता शिव कुमारी साहू दुर्गेश केसरवानी शिबू दुबे महाराज प्रतिक पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधी गण एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
We are on YouTube