बिलासपुर

बाप बेटे ने चाय दुकान के विवाद में बेटे ने पिता को मार डाला

CG Media TV – नशे में लाठी-डंडे से हमला, बिलासपुर में कुछ दिन पहले दुर्गा-विसर्जन पर साथ डांस किया था बिलासपुर में दुकान में कब्जे को लेकर एक बेटे ने अपने ही पिता को लाठी से इतना पीटा की उनकी जान चली गई। ग्राम बिनौरी के काठाकोनी में उनकी चाय-नाश्ते की छोटी सी दुकान थी, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। 6 अक्टूबर को झगड़ा इतना बढ़ गया कि बेटे ने पिता को मार डाला। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों के बीच कोई रंजिश नहीं थी। नवरात्रि में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिता-पुत्र एक साथ डांस करते नजर आए थे। दोनों के बीच तालमेल भी ठीक था, लेकिन दुकान लगाने की बात को लेकर दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। ग्राम बिनौरी निवासी टिल्ली उर्फ राजेश यादव और उसके पिता हर प्रसाद यादव की काठाकोनी के पास चाय-नाश्ते की छोटी सी दुकान है। यह दुकान ही दोनों के परिवार चलाने का एक मात्र जरिया था। यहां दुकान लगाने को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। सोमवार (6 अक्टूबर) को टिल्ली और हर प्रसाद दोनों शराब के नशे में थे। इस दौरान दुकान लगाने को लेकर पिता-पुत्र के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि टिल्ली ने घर में रखे लाठी से पिता पर हमला कर दिया, जिससे वो खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। इस हमले में हरप्रसाद गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। विवाद की जानकारी मिलते ही गांव के पंच मोहन भारद्वाज सहित अन्य लोग उसके घर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर घायल हरप्रसाद को सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

पंच मोहन भारद्वाज ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी टिल्ली उर्फ राजेश यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। केवल दुकान चलाने को लेकर उनके बीच आपसी विवाद हो रहा था। लेकिन, रात में बेटे ने शराब के नशे में पिता पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest