धमतरी

पत्नी के बॉयफ्रेंड को पति ने उतारा मौत के घाट! मड़ई मेला में साथ देखते ही दिल में घोंपा चाकू

CG MEDIA TV:छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रिश्ते में दामाद और ससुर हैं। पति को शक था कि उसकी पत्नी का युवक से अवैध संबंध है। इसी शक में उसने ससुर के साथ मिलकर युवक को मार डाला। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है।

घटना 25 अक्टूबर को मातर मड़ई कार्यक्रम के दौरान हुई। ग्राम माकरदोना बेहड़ापारा में मातर मड़ई का कार्यक्रम था जहां एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। उसका खून से लथपथ शव कार्यक्रम स्थल से करीब 200 मीटर दूर मिला।

इसी रात हमलावरों ने युवक पर चाकू से 5 से ज्यादा वार किए थे। 2 वार दिल के पास थे। बताया जा रहा है आरोपी ने अपनी पत्नी को युवक साथ घूमते देख लिया था।

धारदार हथियार से मारने की पुष्टि

मृतक की पहचान ग्राम झूरातराई के रहने वाले भानु प्रताप मांडवी (24) के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस और FSL टीम ने जांच की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवक की हत्या हुई है। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि किसी धारदार हथियार से युवक पर हमला किया है।

आटा चक्की में करता था काम

भानु प्रताप मांडवी धमतरी में आटा चक्की में काम करता था। भानु प्रताप 23 अक्टूबर को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था और 24 अक्टूबर को मातर मड़ई के लिए अपने चाचा पुनूराम मांडवी के घर माकरदोना आया हुआ था।

मृतक के भाई राकेश मांडवी ने बताया कि भानु प्रताप के शरीर पर चाकू से 5 से ज्यादा बार मारा था। जिसमें 2 वार दिल के पास लगे थे।

मड़ई में पत्नी को भानुप्रताप के साथ घूमते देखा था

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मुकेश विश्वकर्मा ने मातर मड़ई के कार्यक्रम में पत्नी को भानु प्रताप के साथ घूमते देख लिया था। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। इस दौरान मुकेश ने पत्नी को थप्पड़ भी मारा था।

दरअसल, मुकेश को पहले से अपनी पत्नी और भानुप्रताप के बीच अवैध संबंध शक था। इसी के चलते उसी रात आरोपी ने गुस्से में आकर भानु प्रताप मंडावी की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी। इस वारदात में उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा ने भी साथ दिया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूला

इस संदेह पर पुलिस ने आरोपी दामाद मुकेश विश्वकर्मा और उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों हत्या के जुर्म को स्वीकार कर लिया।

आरोपी मुकेश विश्वकर्मा ने बताया कि उसने पारिवारिक विवाद और अपनी पत्नी से अवैध संबंध के चलते भानु प्रताप की हत्या की। उसके ससुर दुर्जन ने भी घटना के दौरान मृतक पर 2 बार चाकू से हमला किया था।

पुलिस ने घटना में इस्तेमाल स्टील का सब्जी काटने वाला चाकू जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest