महासमुंद

निरीक्षण में दो शिक्षक मिले अनुपस्थित, शिक्षक के लापरवाही से हुआ नोटिस जारी

CG MEDIA TV: बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव का बुधवार को जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा रेखराज शर्मा, एपीसी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 103 विद्यार्थी पंजीकृत पाए गए और 4 शिक्षकों में से 2 शिक्षक अनुपस्थित मिले।

इस दौरान प्रार्थना सभा में शिक्षिका नीलम साहू, पालक प्रतिनिधि लोकेश्वरी ध्रुव उपस्थित रहीं। सहायक शिक्षक निलक पटेल ने सबह 10:15 में विद्यालय पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रधान पाठक दिव्या देवांगन 10:20 समय तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए थे। उन्होंने सभी शिक्षकों को समय पर विद्यालय पहुंचने के लिए निर्देशित किया।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बागबाहरा द्वारा प्रधानपाठक दिव्या देवांगन और सहायक शिक्षक तिलक पटेल को विद्यालय में समय पर उपस्थित न रहने व शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिवस भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में विद्यार्थी विकास सूचकांक प्रदर्शित पाया गया। साथ ही दैनंदिनी एवं समय-सारणी के अनुसार नियमित अध्यापन कार्य संचालित हो रहा है। शाला में सामाजिक अंकेक्षण 7 अक्टूबर को किया गया है। इस दौरान विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी पाया गया कि मासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अभी तक नहीं किया गया है, जिस पर तत्काल जांच कर परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest