छत्तीसगढ़रायपुर

नहीं छूट रहा मंत्रियों के दो-दो बंगले का मोह

CG MEDIA TV: कृषि मंत्री समेत तीन नए मंत्रियों के पास केवल एक-एक बंगला, कांग्रेस बोली-किराया वसूल करे सरकार

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में मंत्रियों के दोहरे बंगले को लेकर सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मंत्रियों के पास दो-दो बंगले होना जनता के पैसों की बर्बादी है। वहीं, बीजेपी ने पलटवार कर कहा कि, कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांके।

नवा रायपुर को देश का सबसे आधुनिक और सुव्यवस्थित प्लान्ड सिटी बनाने के लिए राज्य सरकार नेअरबों रुपए खर्च किए हैं। मंत्रालय भवन, विधानसभा भवन, विभाग मुख्यालयों से लेकर मुख्यमंत्री निवास और मंत्रियों और अफसरों के लिए आलीशान बंगले तैयार कराए गए।

आधा दर्जन से अधिक मंत्री नवा रायपुर में शिफ्ट हो चुके हैं, लेकिन कई ने पुराने बंगले नहीं छोड़े। विपक्ष ने मांग की है कि ऐसे मामलों में मंत्रियों से अतिरिक्त किराया वसूला जाना चाहिए।

5 मंत्री नए बंगले में शिफ्ट

बीजेपी सरकार के मंत्रियों का कहना है कि, सभी मंत्री जल्द ही पूरी तरह नवा रायपुर में शिफ्ट हो जाएंगे। फिलहाल, कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत कुल 14 मंत्री हैं। सभी को नवा रायपुर में शानदार नए बंगले अलॉट किए गए हैं। 5 मंत्रियों ने नए बंगले में शिफ्ट भी कर लिया है, लेकिन पुराने बंगले खाली नहीं किए।

केवल कृषि मंत्री रामविचार नेताम और तीन नए मंत्रियों के पास ही नवा रायपुर में एक-एक बंगला है। बाकी 10 मंत्रियों के पास तकनीकी तौर पर दो-दो बंगले हैं।

भूपेश बघेल ने साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, एक मंत्री के पास एक ही बंगला होना चाहिए। दो-दो बंगले रखना जनता के पैसों की बर्बादी है। सरकार को मंत्रियों से किराया वसूलना चाहिए।

बीजेपी ने किया पलटवार

भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के मंत्रियों ने सरकारी बंगलों में अवैध निर्माण और जमीन अतिक्रमण किया। भूपेश बघेल खुद भी भिलाई-3 में भूमि आबंटन का लाभ ले चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest