दुर्ग

दुर्ग में धारदार हथियारों के साथ पकड़ाए 16 आरोपीः असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने की कार्रवाई; 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

CG MEDIA TV :दुर्ग जिले में बढ़ती चाकूबाजी और असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 आरोपियों को धारदार हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25-27 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। वहीं जिले में 22 असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 16 चाकूबाज और असामाजिक तत्वों को पकड़ा गया है। थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने पोटिया चौक से मोह. एजाज, सिविल लाइन दुर्ग से इम्तियाज अहमद खान, सुभाष नगर से मोहित ध्रुव और आदर्श नगर से संजय साहू को पकड़ा। सभी के पास से धारदार हथियार जब्त किए गए।

सुपेला पुलिस ने भी की कार्रवाई

थाना सुपेला पुलिस ने एक नाबालिग को स्लॉटर हाउस सुपेला सेस, टुनटुन चौहान को फरीद नगर मुरम खदान से और श्याम तांडी को गौतम नगर से गिरफ्तार किया। तीनों के पास से चाकू बरामद किए गए।

इसके अलावा थाना दुर्ग कोतवाली पुलिस ने निखिल तांडी को गंजपारा से, विजय ढीमर को नयापारा नदी रोड से और भूपेंद्र साहू को पंचशील नगर से गिरफ्तार किया। इनके पास भी बार-बार उपयोग किए जाने वाले धारदार हथियार मिले।

एलआईसी बिल्डिंग से गिरफ्तार हुए आरोपी

थाना भिलाई नगर पुलिस ने सोहेब खान को सेक्टर-6 पीएनटी कॉलोनी के पास से और नासिर कुरैशी को एलआईसी बिल्डिंग सेक्टर-6 से गिरफ्तार किया। वहीं थाना वैशाली नगर पुलिस ने आकाश दीप विश्वास को कैम्प-1 से और शाहबाज खान को घासीदास नगर जामुल से पकड़ा।

थाना नंदिनी नगर पुलिस ने प्रदीप को ग्राम अरसनारा से और पीयूष साहू को ग्राम असोगा गौठान के पास से गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के पास से पुलिस ने धारदार हथियार जब्त किए हैं।

पहले भी 6 आरोपियों को किया था गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत पहले भी 6 आरोपियों को भी आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया था। अब तक कुल 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।

इसके अलावा जिले के 22 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

पुलिस ने बताया कि चाकूबाजी और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest