रायगढ़

दर्दनाक सड़क हादसा: रायगढ़ के कुनकुनी NH-49 पर दो हाइवा टकराए, एक चालक ने मौके पर तोड़ा दम

CG MEDIA TV: यह हादसा नेशनल हाईवे-49 पर कुनकुनी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे, ढोल पाहरी के पास देर रात हुआ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि एक हाईवा (जो रेत से लदा था) का चालक केबिन में फंस गया और उसकी जान चली गई। वहीं, फ्लाई ऐश से लदे दूसरे हाईवा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक, इनमें एक हाइवा कोतरा रोड थाना क्षेत्र के श्री शक्ति ट्रेड नामक फर्म का था।

ड्राइवर सोनू कुमार यादव उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। वह शुक्रवार (10 अक्टूबर) देर रात वाहन में रेत लोड कर डभरा से रायगढ़ के लिए निकला था।

तभी रास्ते में जब वह कुनकुनी ओवर ब्रिज के पास पहुंचा, तो SKS पावर प्लांट से डस्ट लेकर जेठा की ओर जा रही हाइवा से जोरदार टक्कर हो गई। उस गाड़ी को कुमार सिंह चला रहा था।

वाहन में दबने से ड्रायवर की मौत

दोनों हाइवा की भिड़ंत से सोनू यादव वाहन में दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे वाहन का चालक कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद रात में आसपास के लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस आगे की जांच में जूटी

सूचना मिलने के बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। किसी तरह वाहन में दबे सोनू यादव को बाहर निकाला और मृतक व घायल चालक कुमार सिंह को खरसिया अस्पताल पहुंचाया।

शनिवार (11 अक्टूबर) को मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest