सक्ती

जनपद सदस्य एवं वार्ड पंच ने हितग्राही को खुशियों की चाबी देकर कराया गृह प्रवेश

CG MEDIA TV: बिर्रा-छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष के अवसर पर पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत भव्य गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत बिर्रा के लगभग 20 ऐसे हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया। जिनके मकानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित घरों को दीयों, रंगोली और पारंपरिक साज-सज्जा से सजाया गया।

साथ ही हितग्राहियों को खुशियों की चाबी, आभार पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। हितग्राही ननकी बाई पटेल ने बताया कि पहले वे मिट्टी के कच्चा मकान में रहती थी। जिसके कारण बरसात के दिनों में बहुत समस्या होती थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना मिल जाने से कच्चा मकान पक्का मकान में तब्दील हो गया। इसके लिए उन्होंने अपने वार्ड पंच एकांश पटेल सहित सरपंच एवं जनपद सदस्य को धन्यवाद दिए।जनपद सदस्य रितेश रमण सिंह एवं वार्ड क्रमांक 09 के पंच एकांश पटेल ने इस दौरान लाभार्थियों को गृह प्रवेश की शुभकामनाएं देते कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आवास की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार को बधाई भी दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य रितेश रमण सिंह,सरपंच पीली बाई एकादशिया साहू,उपसरंच विमला कश्यप, एकांश पटेल पंच वार्ड क्रमांक 09 एवं अध्यक्ष निर्माण एवं विकास कार्य समिति ग्राम पंचायत बिर्रा,छत बाई कर्ष,बलराम कश्यप, प्रकाश देवांगन,राहुल कश्यप पंच प्रतिनिधि कमला प्रसाद कटकवार,राधेश्याम केशरवानी, छोटेलाल कैवर्त्य,रोजगार सहायक अश्वनी मांझी,आवास मित्र लक्ष्मी नारायण कश्यप उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest