कोरबा

छत्तीसगढ़ में 13 फीट लंबे किंग कोबरा का VIDEO: 20 लोगों को मारने की पावर, घोंसला बनाकर देता है अंडे, 20 साल तक रहता है जिंदा

CG MEDIA TV:छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 13 फीट लंबा किंग कोबरा मिला है। खेतों के किनारे फुफकार मारता 13 फीट लंबा किंग कोबरा दिखा, तो ग्रामीणों में ने स्नेक कैचर को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू के बाद स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने उसे सुरक्षित पकड़ा।

स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी और उनकी टीम ने सांप को पकड़ने की कोशिश की, तो किंग कोबरा ने अटैक करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। किंग कोबरा यह वही प्रजाति है, जो घोंसला बनाती है और मादा अपने अंडों की रखवाली खुद करती है।

वैज्ञानिक कहते हैं कि इसका जहर 20 इंसानों को खत्म कर सकता है, फिर भी यह इंसानों से दूर रहना पसंद करता है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, 31 अक्टूबर को कोरबा जिले के पासरखेत गांव में ग्रामीणों ने अचानक किंग कोबरा सांप को देखा। ग्रामीणों ने फौरन वन विभाग और नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी को सूचना दी। इसके बाद स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने कोरबा डीएफओ प्रेमलता यादव को पूरी जानकारी दी।

कोरबा डीएफओ प्रेमलता यादव के निर्देश पर स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने किंग कोबरा का रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान किंग कोबरा ने स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी की टीम पर कई बार अटैक करने की कोशिश की, लेकिन किंग कोबरा हर बार नाकाम रहा और काबू में आ गया।

किंग कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

DFO के निर्देश पर एसडीओ आशीष खेलवार और एसडीओ सूर्यकांत सोनी के मार्गदर्शन में जितेंद्र सारथी अपनी टीम (एम सूरज, सिद्धांत जैन, बबलू मारवा) के साथ किंग कोबरा को पकड़ा और एक थैले में डाल दिया। सफल रेस्क्यू के बाद किंग कोबरा को जंगल में छोड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest