
CG MEDIA TV:भिलाई नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को लोहे का चाकू लेकर लोगों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रूआबांधा स्थित शीतला तालाब पार एक व्यक्ति लोहे का चाकू लेकर आम नागरिकों में भय फैला रहा है। सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनुभव मसीह (19 वर्ष), निवासी मैत्री कुंज प्रगति नगर, रिसाली, थाना नेवई, जिला दुर्ग के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोहे का चाकू बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी हथियार रखने का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत किया गिरफ्तार
इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 540/2025 के तहत धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
भिलाई नगर थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या उपद्रवी की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे।