
CG MEDIA TV: सारंगढ़ ग्राम पंचायत जमगहन के उपसरपंच द्वारा अपने घर में न सिर्फ महुआ शराब बनाकर बेची जा रही थी, बल्कि उसके घर से लोग देसी, विदेशी शराब भी खरीदते थे। सूचना पर आबकारी की टीम ने उसके घर में 13 अक्टूबर को छापा मारा तो घर में उप सरपंच की पत्नी रामेश्वरी कुर्रे पन्नी में महुआ शराब पैक कर रही थी। साथ ही जांच के दौरान उसके घर से देसी, विदेशी शराब भी बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी महिला को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आबकारी विभाग के अनुसार ग्राम जमगहन के उप सरपंच शिवनंदन कुर्रे द्वारा अपने बोरिंग चौक के घर में लंबे समय से कच्ची महुआ शराब, देसी व विदेशी शराब रखकर बेचने की शिकायत मिली थी।
पुलिस के अनुसार उपसरपंच अपने पद व प्रभाव का उपयोग कर लंबे समय से अपने मकान में शराब बेचने का अवैध काम कर रहा था। सूचना पर आबकारी की टीम ने पहले शराब बेचने की पुष्टि की। इसके बाद 13 अक्टूबर को आबकारी टीम एवं गवाहों के साथ उपसरपंच के घर पहुंचे। मौके में उप सरपंच की पत्नी रामेश्वरी कुर्रे अपने मकान में कच्ची महुआ शराब को प्लास्टिक पन्नियों में पैक कर रही थी। कार्रवाई करने आई टीम ने मकान की तलाशी ली तो दो जरीकेन में 10 लीटर, 30 नग छोटे छोटे प्लास्टिक पन्नियों में 200-200 मिली महुआ शराब मिली। इसके अलावा देसी प्लेन 30 नग, सिम्बा स्ट्रांग बीयर 6 बॉटल मिली। रामेश्वरी कुर्रे पति शिवनंदन कुर्रे के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34 (1) क, 34(2) 59क का प्रकरण कायम कर कार्रवाई की गई।