Blogदुर्ग

कोहरे के चलते सारनाथ एक्सप्रेस 66 दिनों के लिए रद्द, कांग्रेस विधायक ने लगाया ‘रेलवे हाईजैक’ का आरोप

CG MEDIA TV:उत्तर पूर्व रेलवे ने छपरा-दुर्ग-छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस (15159/15160) को 1 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 के बीच चयनित तिथियों में स्थगित कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय घने कोहरे की पूर्वानुमानित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित स्थगन तिथियों के अतिरिक्त अन्य सभी दिनों में ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। सारनाथ एक्सप्रेस एक प्रमुख ट्रेन है,

जो छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार को जोड़ती है और हर दिन हजारों यात्री इससे सफर करते हैं।

रेलवे को किया जा रहा ‘हाईजैक’

कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस निर्णय पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग को ‘हाईजैक’ किया जा रहा है और रेलवे भारत की जीवनरेखा है। उनके अनुसार, सारनाथ एक्सप्रेस छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और बिहार सहित अन्य क्षेत्रों को बनारस से जोड़ती है।

विधायक ने कहा कि इस ट्रेन से हजारों लोगों की आजीविका, व्यापार, नाते-रिश्तेदारी और धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है। उन्होंने आशंका जताई कि कोहरे का बहाना बनाकर ट्रेन रद्द करने के पीछे कोई ‘खेल’ हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि माल गाड़ियों का आवाजाही बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है, तो कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी।

दिसंबर से फरवरी के बीच घने कोहरे की समस्या

वहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के सीपीआरओ सुस्कर विपुल विलासराव ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि विभाग के पास पिछले सालों का डेटा है, जिसमें दिसंबर से फरवरी के बीच घने कोहरे की समस्या सामने आई थी। इसी वजह से पिछले वर्ष भी ट्रेनें स्थगित की गई थीं।

सीपीआरओ ने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रेन को अग्रिम रूप से स्थगित करने का उद्देश्य यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनें तलाशने में सुविधा प्रदान करना है। उनके अनुसार, यदि एक दिन पहले स्थगन की घोषणा की जाती, तो यात्रियों को अधिक परेशानी होती।

इन तारीखों में नहीं चलेगी गाड़ी

15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द तिथियां

दिसंबर 2025: 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31

जनवरी 2026: 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31

फरवरी 2026: 2, 4, 7, 9, 11, 14

15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द तिथियां

दिसंबर 2025: 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30

जनवरी 2026: 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29

फरवरी 2026: 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest