

CG MEDIA TV:भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के उपक्रम “राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.)” के अंतर्गत आदर्श ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छिंद की इकाई द्वारा, जो शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ से संबद्ध है, सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्रधानपुर में किया जा रहा है। जिसका आज चौथा दिन बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान उसत राम पटेल सर जी का आगमन हुआ ।
उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में एक कहानी के माध्यम से बच्चों को उत्साहित रहने निरंतर संघर्षशील रहने और निरंतर आगे बढ़ाने के बारे में बहुत बातें बताएं



उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि निरंतर प्रयास और सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है।
कार्यक्रम में श्रीमान दादू प्रसाद चंद्र जी द्वारा बच्चों को संतुलित भोजन करने भोजन के महत्व के बारे में और किस प्रकार के भोजन करने से स्वस्थ रह सकते हैं इन सब के बारे में बताएं ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से गाँव के सरपंच प्रतिनिधि श्री फागू राम साहू, भूतपूर्व सरपंच श्रीमती भागीरथी निराला जी,श्री राधेश्याम बघेल,श्री मनोज कुमार उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
साथ ही आदर्श ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छिंद के प्राचार्य श्रीमान विद्याधर चौहान, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान गोपाल प्रसाद साहू, एवं विनोद कुमार खांडे, तथा विद्यालय की शिक्षिकाएँ कु. लता साहू और कु. आयुषी शर्मा, अन्य शिक्षक–शिक्षिकाएँ, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन उत्साह और अनुशासनपूर्ण वातावरण में किया गया, जो विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा, सीख और समाजसेवा की भावना का सुंदर उदाहरण बना।






